अगर मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की बजाए ये लोग जाते तो.....
=================
• अगर केजरीवाल जाते तो अपने साथ 12 और लोगों को ले जाते,
8 कैमरामैन और 4 रिपोर्टर...और जब फ़ौज उन्हें रोकती तो वो वहीं बॉर्डर पर धरना देने बैठ जाते ।
• अगर मोदी जी जाते तो वो मुन्नी को अफगानिस्तान,ईरान व चीन घुमाते हुए पाकिस्तान पहुंचाते और मुन्नी वहाँ पहुँचते ही अपनी माँ से कहती - मितरों ! मैं आ गयी ।
• अगर राहुल गाँधी जाते तो मुन्नी कहती - मेरी ऊँगली पकड़ कर चलो, वरना खो जाओगे।
• अगर रोबर्ट वाड्रा जाते तो पाकिस्तान फिर से भारत का हिस्सा बन जाता।
• मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने अगर आलोकनाथ जाते तो मुन्नी का कन्यादान करके ही लौटते ।
• अगर कुमार विश्वास जाते तो वो उन्हें वापस छोड़ने के लिए एम्बुलेंस को आना पड़ता।
• अगर अल्ताफ राजा जाते तो बाद में अगले दिन पूरा पाकिस्तान उन्हें वापस भारत छोड़ने आता।
• अगर अर्नब गोस्वामी जाते तो आधे पाकिस्तानी बहरे व आधे पाकिस्तानी पागल हो जाते।
• अगर आशुतोष जाते तो उन्हें भारतीय दूतावास की बजाए वेस्ट-इंडीज दूतावास में ठहराया जाता
• अगर एन.डी.तिवारी जाते तो वहाँ भी 2-4 घर बसा के आ जाते।
और
• अगर अमित शाह जाते तो मुन्नी को छोड़ आते और बदले में हीना रब्बानी को ले आते
😆
No comments:
Post a Comment